नोएडा, उत्तर प्रदेश: गौतमबुद्ध नगर के कई इलाकों में बुधवार, 30 जुलाई, 2025 को ट्रैफिक डायवर्जन के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदर्शन को देखते हुए लोगों को वैकल्पिक रूट अपनाने के लिए एडवाइजरी जारी की है।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस के मुताबिक, 30.07.2025 को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अंतर्गत नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों द्वारा धरना/प्रदर्शन/महापंचायत का आयोजन प्रस्तावित है।
इस प्रदर्शन के मद्देनजर, नोएडा/ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्थानों पर आवश्यकतानुसार अल्प समय के लिए वाहनों का आवागमन विनियमन/डायवर्जन किया जाएगा। इनमें प्रमुख स्थान शामिल हैं:
- हरौला बारात घर, सेक्टर 05
- ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, जीरो पॉइंट
- गलगोटिया अंडरपास
- सलारपुर अंडरपास
- जे.पी. स्पोर्ट्स गेट के सामने
- साबौता अंडरपास
- ग्राम शाहदरा, सेक्टर 142 नोएडा
यातायात पुलिस ने सूचित किया है कि डायवर्जन के समय आपातकालीन वाहनों को सकुशल गंतव्य तक भेजा जाएगा। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। यातायात संबंधी समस्या उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है।
🚨#यातायात_एडवाइजरी🚨@Uppolice @uptrafficpolice @dgpup @CP_Noida @dcptrafficnoida @ACPTrafficNoida @noidapolice pic.twitter.com/gm22o7o9c7
— Noida Traffic Police (@Noidatraffic) July 29, 2025
