इंडिया मेडटेक एक्सपो 2025: 4-6 सितंबर को भारत मंडपम में मेडटेक नवाचार और क्षमताओं का ग्लोबल मंच

इस आयोजन में 30 से अधिक देशों के 150 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खरीदार भाग लेंगे। एक्सपो में 350 से अधिक प्रदर्शक एक साथ होंगे, ताकि नवाचार को बढ़ावा दिया जा सके और वैश्विक मेडटेक क्षेत्र में भारत के विजन 2047 को आगे बढ़ाया जा सके।

New Delhi to Host Second India MedTech Expo 2025 to Make India a Global Manufacturing Hub
New Delhi to Host Second India MedTech Expo 2025 to Make India a Global Manufacturing Hub

नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, चिकित्सा उपकरण निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएमडी) और केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से औषधि विभाग भारत स्वास्थ्य 2025 पहल के तहत 4 से 6 सितंबर 2025 तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में दूसरा इंडिया मेडटेक एक्सपो 2025 आयोजित करेगा।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद करेंगे। कार्यक्रम में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के औषधि विभाग के सचिव श्री अमित अग्रवाल, वाणिज्य विभाग के अपर सचिव श्री नितिन कुमार यादव, राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) के अध्यक्ष श्री पी. कृष्णमूर्ति, औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) डॉ. राजीव सिंह रघुवंशी और औषधि विभाग के संयुक्त सचिव श्री आर. पी. सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

भारत मेडटेक एक्सपो चिकित्सा प्रौद्योगिकी और उपकरण क्षेत्र में भारत की क्षमताओं और विकास को प्रदर्शित करने का प्रमुख मंच है। 2025 के आयोजन में नीति निर्माता, वैश्विक व्यापार जगत के दिग्गज, नवप्रवर्तक, निवेशक और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के हितधारक एक साथ आएंगे। एक्सपो का विषय है – ‘भारत: वैश्विक मेडटेक विनिर्माण केंद्र, समाधान आधारित इंजीनियरिंग किंतु किफायती’। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में एमएसएमई, स्टार्ट-अप, अनुसंधान संस्थान, भविष्य के नवाचार मंडप, राज्य प्रदर्शनियां और सरकारी पहलें प्रदर्शित होंगी।

कार्यक्रम में विषयगत सम्मेलन, सीईओ गोलमेज बैठकें, फायरसाइड चैट और राज्य-केंद्रित सत्र शामिल होंगे। अनुभव क्षेत्र और नेटवर्किंग अवसर जैसे बी2बी बैठकें, रिवर्स क्रेता-विक्रेता बैठकें और नियामक ओपन हाउस, मेडटेक मूल्य श्रृंखला में सहयोग को बढ़ावा देंगे।

मुख्य वक्ताओं में उत्तर प्रदेश के वाईईआईडीए, मेडिकल डिवाइस पार्क के सीईओ राकेश कुमार सिंह, औषधि विभाग के वरिष्ठ आर्थिक सलाहकार श्री अवधेश चौधरी और उप औषधि नियंत्रक (भारत), सीडीएससीओ आईवीडी प्रभाग श्री प्रमोद मेश्राम शामिल हैं।

ईपीसीएमडी के कार्यकारी निदेशक प्रवीण कुमार मित्तल ने बताया कि भारत का चिकित्सा उपकरण क्षेत्र लगभग 15 बिलियन अमेरिकी डॉलर का है और 2030 तक यह 30 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। भारत में 800 से अधिक मेडटेक स्टार्ट-अप हैं और अनुसंधान एवं विकास तथा विनिर्माण आधार तेजी से बढ़ रहा है। इंडिया मेडटेक एक्सपो 2025 इस विकास गाथा को प्रदर्शित करने और वैश्विक स्वास्थ्य सेवा में सहयोग बढ़ाने का उत्प्रेरक बनेगा।

इस आयोजन में 30 से अधिक देशों के 150 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खरीदार भाग लेंगे। एक्सपो में 350 से अधिक प्रदर्शक एक साथ होंगे, ताकि नवाचार को बढ़ावा दिया जा सके और वैश्विक मेडटेक क्षेत्र में भारत के विजन 2047 को आगे बढ़ाया जा सके।

मुख्य विशेषताएं:

  • भारत की सबसे बड़ी चिकित्सा उपकरण प्रदर्शनी, 500+ कंपनियों के उत्पाद और सेवाएं।
  • संघ और राज्य एजेंसियों द्वारा 5-वर्षीय मांग प्रस्तुतियां।
  • स्टार्ट-अप, एमएसएमई, अनुसंधान संस्थान और सरकारी मंडपों की मजबूत भागीदारी।
  • 30+ देशों से 150+ अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि।
  • 350+ प्रदर्शक, निर्माता, नियामक निकाय, राज्य सरकार और मंत्रालय।
  • प्रमुख संस्थानों जैसे IIT, IISc, AIIMS, ICMR, नीति आयोग और विश्व बैंक के विशेषज्ञ।
  • छह विशिष्ट मंडप: एमएसएमई, भविष्य, अनुसंधान एवं विकास, सरकार, राज्य और स्टार्ट-अप।
  • पांच राज्य विनिर्माण और निवेश के अवसर प्रदर्शित कर रहे हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale