मुंबई में भारी बारिश का कहर, वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर लगा भीषण जाम; यात्रियों को भारी परेशानी

यातायात पुलिस की टीमें लगातार स्थिति को सामान्य करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन बारिश रुकने के आसार फिलहाल नहीं दिख रहे हैं।

Mumbai Deluged: Heavy Rains Cause Massive Traffic Jam on Western Express Highway, Commuters Face Severe Delays
Mumbai Deluged: Heavy Rains Cause Massive Traffic Jam on Western Express Highway, Commuters Face Severe Delays

मुंबई: मुंबई में बीती रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। सोमवार सुबह से ही वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर बोरीवली से बांद्रा तक के मार्ग पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है।

विले पार्ले, अंधेरी, जोगेश्वरी, गोरेगांव और मलाड जैसे प्रमुख इलाकों में वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। सप्ताह का पहला दिन होने के चलते बड़ी संख्या में लोग दफ्तरों और स्कूल-कॉलेज के लिए घरों से निकले, लेकिन बारिश और जलजमाव के कारण जगह-जगह ट्रैफिक ठहर गया।

हालात यह हैं कि विले पार्ले से मलाड का सामान्यतः 30 मिनट का सफर लोगों को दो से ढाई घंटे में तय करना पड़ रहा है।

यातायात पुलिस की टीमें लगातार स्थिति को सामान्य करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन बारिश रुकने के आसार फिलहाल नहीं दिख रहे हैं। ट्रैफिक विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे बिना जरूरी काम के बाहर निकलने से बचें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा इस्तेमाल करें।

मौसम विभाग ने मुंबई और आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटों तक तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale