गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ हाईवे पर गाजियाबाद के मोदीनगर में एक कार की टक्कर से कावड़ खंडित होने के बाद कावड़ियों ने जमकर हंगामा किया। नाराज कावड़ियों ने कार चालक के साथ मारपीट की और उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा।
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के मेवात के रहने वाले अनुज कुमार, ओम और हरकेश अपने साथियों के साथ हरिद्वार से जल लेकर मेवात जा रहे थे। मंगलवार देर रात जब वे मोदीनगर के राज चौपले पर पहुंचे, तभी एक कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से उनकी कावड़ खंडित हो गई, जिससे कांवड़िए भड़क उठे।
घटना के बाद कावड़ियों ने कार चालक के साथ मारपीट करते हुए उसकी कार में तोड़फोड़ कर दी। आक्रोशित कावड़ियों ने दिल्ली-मेरठ हाईवे पर जाम भी लगा दिया। सूचना मिलते ही मोदीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और कावड़ियों को शांत करने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने कावड़ियों को समझाकर जाम खुलवाया और यातायात सुचारु कराया।
पुलिस ने घायल कार चालक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
