मुंबई: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) और अभिनेता जय भानुशाली (Jay Bhanushali) की जोड़ी को फैंस ने हमेशा खूब प्यार दिया है। लेकिन हाल ही में दोनों के रिश्ते में दरार की खबरों ने सभी को चौंका दिया था। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कपल अब अलग हो चुका है और जल्द ही उनका तलाक होने वाला है। वहीं, इन अफवाहों के बीच माही विज ने खुद सामने आकर सच्चाई बताई और अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है।
माही विज ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर करते हुए बताया कि वो 9 साल बाद टीवी पर वापसी करने जा रही हैं। उन्होंने खुलासा किया कि वो जल्द ही कलर्स टीवी के नए शो ‘सहर होने को है’ में नजर आने वाली हैं। इस शो में माही एक टीनएजर बेटी की मां का किरदार निभाती दिखेंगी। उन्होंने अपने व्लॉग में सेट से जुड़ी झलकियां भी साझा कीं और बताया कि वो लखनऊ में कुछ सीन्स की शूटिंग पूरी कर रही हैं।
माही ने कहा, “मुझे अपने बच्चों को छोड़कर आने का थोड़ा गिल्ट महसूस हो रहा है। जब मैं वापस काम पर आना चाहती थी तब अच्छा प्रोजेक्ट नहीं मिल रहा था। हालांकि, मैं इंस्टाग्राम से भी अच्छी कमाई कर रही थी, लेकिन मेरा दिल फिर से एक्टिंग करने के लिए बेचैन था।”
वहीं, अपने व्लॉग में माही विज ने जय भानुशाली के साथ तलाक की खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि जय जापान ट्रिप से लौटते समय उनके लिए क्रिश्चियन डियोर की महंगी लिपस्टिक गिफ्ट में लाए हैं। इससे साफ है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है।
माही विज का यह कमबैक उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। लंबे समय तक छोटे पर्दे से दूर रहने के बाद उनका नया शो दर्शकों को फिर से उनकी अदाकारी का दीवाना बना सकता है।
