भोपाल: मध्य प्रदेश में मानसून का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के 35 जिलों में अति भारी से भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने पूर्वी एमपी के जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में अगले 24 घंटों में 8 इंच तक बारिश की चेतावनी दी है।
सबसे गंभीर स्थिति मंडला, नरसिंहपुर, बालाघाट, सतना, पन्ना, विदिशा, रायसेन, दमोह, रीवा और सिवनी जिलों में बताई जा रही है, जहां अति भारी वर्षा (Red Alert) का अनुमान है। इन इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ने और स्थानीय बाढ़ की संभावना जताई गई है।
भोपाल, सीहोर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, कटनी, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, सीधी, सिंगरौली और पांढुर्णा सहित अनेक जिलों में भारी बारिश (Orange Alert) का अनुमान है।
वहीं, इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, श्योपुर और हरदा समेत अन्य जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का यह दौर अगले 48 घंटे तक जारी रह सकता है। लोगों को नदियों, पुलों और निचले इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है। कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है और प्रशासनिक अमला सतर्क मोड पर है।
राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने राहत-बचाव टीमें अलर्ट पर रखी हैं। बाढ़ संभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ की टीमें तैनात की जा रही हैं।
