लखनऊ: ढाबे पर भगवा लुंगी पहनकर नॉनवेज खाने पर विवाद, मारपीट में तीन थाने पहुंचे

इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सुभाष के खिलाफ शांति भंग करने की कार्रवाई की गई है, जबकि नरेंद्र और दिनेश शर्मा का दफा 34 में चालान किया गया है।

Lucknow: Row Over Man Eating Non-Veg Food While Wearing Saffron Lungi at Dhaba
Lucknow: Row Over Man Eating Non-Veg Food While Wearing Saffron Lungi at Dhaba

लखनऊ: गोसाईगंज स्थित केजीएन ढाबे में गुरुवार देर रात भगवा रंग की लुंगी पहनकर नॉनवेज खाने पर विवाद हो गया, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, गोसाईगंज के रहने वाले दिनेश शर्मा और उनके दोस्त सुभाष कनौजिया रात करीब 1 बजे ढाबे में नॉनवेज खा रहे थे। दिनेश ने भगवा रंग की लुंगी पहनी हुई थी। इसी दौरान नरेंद्र सिंह नाम के एक व्यक्ति वहाँ पहुँचे और उन्होंने भगवा लुंगी पहनकर नॉनवेज खाने पर आपत्ति जताई, जिस पर बहस शुरू हो गई।

विवाद बढ़ने पर सुभाष और नरेंद्र के बीच हाथापाई और मारपीट होने लगी। ढाबे के मालिक सिराजुद्दीन ने पुलिस को बुलाया। गोसाईगंज पुलिस मौके पर पहुँची और तीनों को थाने ले गई।

इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सुभाष के खिलाफ शांति भंग करने की कार्रवाई की गई है, जबकि नरेंद्र और दिनेश शर्मा का दफा 34 में चालान किया गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale