Kritika Kamra–Gaurav Kapur: कृतिका कामरा और क्रिकेट प्रेजेंटर गौरव कपूर को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब पूरी तरह विराम लग गया है। काफी समय से दोनों के रिश्ते को लेकर अफवाहें उड़ रही थीं, लेकिन अब कृतिका ने खुद इसे सोशल मीडिया पर कंफर्म कर दिया है। उन्होंने दोनों की कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा—“Breakfast with…”। बस, इतना ही काफी था लोगों को समझ जाने के लिए।
तस्वीरों में कृतिका और गौरव साथ बैठे नाश्ता करते, सेल्फी लेते और आराम से अपना क्वालिटी टाइम बिताते दिख रहे हैं। पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की जैसे लाइन लग गई।
कृतिका और गौरव को पिछले कई महीनों से साथ देखा जा रहा था। मुंबई के कैफे, रेस्टोरेंट्स और खासकर बांद्रा में दोनों कई बार स्पॉट हुए थे। उनके दोस्तों के साथ भी दोनों की फोटोज वायरल होती रहती थीं। लेकिन दोनों ने कभी कुछ कहा नहीं। अब कृतिका का यह पोस्ट इन चर्चाओं को सच साबित कर रहा है।
कृतिका कामरा टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं। कितनी मोहब्बत है, कुछ तो लोग कहेंगे और रिपोर्टर्स जैसे सीरियल्स से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। वेब सीरीज और फिल्मों में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई है—तांडव, बंबई मेरी जान, भीड़ जैसी परियोजनाएँ इसका उदाहरण हैं।
वहीं गौरव कपूर स्पोर्ट्स होस्टिंग की दुनिया का बड़ा नाम हैं। उनका शो Breakfast with Champions क्रिकेट फैंस में बेहद लोकप्रिय है। वह Extraaa Innings T20 के भी सालों तक हिस्सा रहे और कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
