Kiara-Sid’s Baby Name Revealed: किसी भी माता-पिता की तरह सेलिब्रिटी कपल भी अपने बच्चे का नाम रखने को लेकर बेहद उत्साहित और सतर्क रहते हैं। खासकर तब, जब नाम न केवल यूनिक हो बल्कि उसका अर्थ भी खूबसूरत और गहरा हो। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपनी नवजात बेटी के लिए ऐसा ही नाम चुना है, जो अर्थ और भावना दोनों से भरा हुआ है।
15 जुलाई को कियारा ने बेटी को जन्म दिया था। हालांकि इस खुशखबरी के बाद लंबे समय तक कपल ने अपनी बेटी को लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की। आखिरकार लगभग चार महीने बाद, 28 नवंबर को इस स्टार कपल ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया। उन्होंने एक प्यारी सी तस्वीर साझा की, जिसमें बेबी गर्ल के नन्हें पैरों को सफेद वूलन मोज़ों में ढका हुआ देखा जा सकता है और सिड–कियारा ने अपनी हथेलियों में उन पैरों को संभाल रखा है। यह तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।
कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी बेटी का नाम सरायाह मल्होत्रा (Saraayah Malhotra) रखा है। यह नाम अरबी मूल का माना जाता है और इसका अर्थ बेहद खास है। सरायाह का मतलब हिब्रू और अरबी भाषा में “God’s Princess”, “राजकुमारी” या “Noble Lady” होता है। नाम न केवल सुनने में खूबसूरत है बल्कि इसका अर्थ भी बेहद गरिमामय है, जो इस छोटी बच्ची की पहचान को और खास बना देता है।
सोशल मीडिया पर इस नाम का खुलासा होते ही फैंस ने प्यार और बधाइयों की बारिश कर दी। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि काफी समय बाद बॉलीवुड में किसी स्टार किड के लिए इतना खूबसूरत और अर्थपूर्ण नाम चुना गया है। एक यूजर ने लिखा, “कितना प्यारा और असरदार नाम है, यह सच में प्रिंसेस जैसा लगता है।” वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, “वेलकम सरायाह…finally नाम भी उतना ही खूबसूरत है जितना ये कपल।”
इंस्टाग्राम पर पोस्ट के साथ फैंस ने हार्ट, स्टार्स और इविल आई इमोजी से अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और छोटी सरायाह के लिए ढेर सारा प्यार और दुआएं भेजीं।
