कटिहार, बिहार: कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब पूर्णिया से कोशकीपुर जा रही बारातियों की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर मकई के ढेर पर चढ़ गई और फिर तेज रफ्तार ट्रैक्टर से आमने-सामने की टक्कर हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी मृतकों को समेली पीएससी पहुंचाया, जहां घायलों का इलाज जारी है। डॉक्टरों ने घायलों की स्थिति गंभीर बताई है और उन्हें हायर सेंटर रेफर किए जाने की संभावना है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कॉर्पियो में जबरदस्त टक्कर मारी, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई।
दुर्घटना की जांच जारी है और पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
