‘किस किसको प्यार करूं 2’ ट्रेलर आउट: कपिल शर्मा फिर फंसे तीन बीवियों के झंझट में, कॉमेडी और कंफ्यूजन से भरपूर कहानी

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer: कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं। उनकी मच-अवेटेड फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो दर्शकों को काफी मजेदार लग रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

Kapil Sharma is Back in a Hilarious Mess in the Trailer of 'Kis Kisko Pyaar Karoon 2'
Kapil Sharma is Back in a Hilarious Mess in the Trailer of 'Kis Kisko Pyaar Karoon 2'

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer: कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार हैं। उनकी मच-अवेटेड फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो दर्शकों को काफी मजेदार लग रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म की कहानी प्यार पाने की जद्दोजहद के बीच धर्म के तड़के और शादी की उलझन भरी कंफ्यूजन पर आधारित है, जो काफी जोरदार लग रही है।

ट्रेलर से यह साफ है कि कपिल शर्मा फिल्म में तीन अलग-अलग एक्ट्रेसेज संग रोमांस करते दिखेंगे। कहानी दर्शाती है कि वह अपने सच्चे प्यार को हासिल करना चाहते हैं, जिसके लिए वह हिंदू से मुस्लिम और मुस्लिम से क्रिश्चियन धर्म तक में कन्वर्ट हो जाते हैं। हालांकि, उनका प्यार फिर भी उनसे दूर है, लेकिन इस प्रक्रिया में उन्हें तीन बीवियां जरूर मिल जाती हैं, जिससे फिल्म में हास्य की स्थिति बनती है। फिल्म की झलक काफी इंटरेस्टिंग है, वहीं उनकी कॉमिक टाइमिंग भी बेहतरीन है। इसे देखने के बाद यूजर्स का भी कहना है कि हो सकता है हमें एक लाइट हार्टेड कॉमेडी फिल्म देखने को मिलेगी।

फिल्म में कपिल शर्मा के साथ आयशा खान, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और हीरा वरिना भी अहम भूमिकाओं में होंगी। इस फिल्म को अनुकल्प गोस्वामी ने डायरेक्ट किया है, जबकि अब्बास-मस्तान ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

मुंबई में फिल्म के ट्रेलर के ग्रैंड लॉन्च के दौरान, जब निर्माताओं अब्बास-मस्तान की जोड़ी से पूछा गया कि उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन क्यों नहीं किया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि कहानी पहले से ही तैयार थी। उन्होंने कहा कि वे पहले ही काफी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं, इसलिए अनुकल्प की ख्वाहिश थी कि वह इसे डायरेक्ट करें, तो वे बतौर प्रोड्यूसर फिल्म से जुड़ गए।

इसके बाद जब कपिल शर्मा से पूछा गया कि इस दौर में जब बॉक्स ऑफिस नंबर्स गिर रहे हैं, तब वो अपनी फिल्म ला रहे हैं, उन्हें कितनी उम्मीद है। तो कॉमेडियन बोले कि ‘किस किसको प्यार करूं’ से पहले उन्हें नहीं पता था कि बॉक्स ऑफिस क्या है। उन्होंने कहा कि लोग अपना काम दिल से करें और एंजॉय करें, अगर फिल्म अच्छी होगी तो दर्शक जरूर देखने आएंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale