कानपुर: कानपुर-सागर हाईवे पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घाटमपुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी पर सवार दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर के रहने वाले चंद्रपाल (60) अपने नाती अरुण (13) और नातिन प्रज्ञा (3) के साथ स्कूटी से जा रहे थे। जनता स्कूल के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारी, जिससे वे तीनों सड़क पर गिर गए और ट्रक उन्हें कुचलता हुआ भाग निकला।
सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को घाटमपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। चंद्रपाल का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
