जबलपुर: देश के कई हिस्सों में कोविड के पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर आ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को कोविड के दिशानिर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने की अपील की है।
विभाग ने यह भी सलाह दी है कि इस तरह के लक्षण आने पर बिना घबराए तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। स्वास्थ्य विभाग ने आश्वस्त किया है कि यदि कोविड के मामले बढ़ते हैं, तो उससे निपटने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।
जानकारी मिली है कि इंडोनेशिया और मलेशिया से कुछ पॉजिटिव मरीज भारत आए हैं, जिसके बाद लोगों से कोविड के प्रति अलर्ट रहने की अपील की गई है।
