भारत में iPhone 17 सीरीज और Apple के अन्य नए उत्पादों की बिक्री आज यानी 19 सितंबर से शुरू हो गई है। इसे खरीदने के लिए ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया, जिसके चलते मुंबई और दिल्ली के Apple स्टोर्स के बाहर भारी भीड़ उमड़ी। मुंबई में तो स्थिति इतनी खराब हो गई कि ग्राहकों के बीच हाथापाई तक हो गई।
मुंबई में भीड़ और हाथापाई
मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित Apple स्टोर पर iPhone 17 सीरीज खरीदने के लिए सैकड़ों लोग पहले ही दिन पहुँच गए थे। सबसे पहले फोन पाने की होड़ में लोगों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू हो गई। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस और स्टोर के सुरक्षाकर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा और बल प्रयोग कर भीड़ को शांत करना पड़ा।
दिल्ली में भी लंबी कतारें
मुंबई की तरह ही दिल्ली के साकेत स्थित Apple स्टोर के बाहर भी ग्राहकों की लंबी कतारें देखी गईं। मॉल के बाहर से लेकर स्टोर के गेट तक लोगों की भारी भीड़ लगी हुई थी। इस लाइन में युवा और उम्रदराज, सभी तरह के लोग शामिल थे।
एक ग्राहक ने बताया कि उसने iPhone 17 Pro Max इसलिए खरीदा क्योंकि इसमें पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर डिज़ाइन, कैमरा और प्रोसेसर है, साथ ही बैटरी लाइफ भी बेहतर है।
कीमतें और उपलब्धता
iPhone 17 सीरीज की कीमत भारत में ₹82,900 से शुरू होकर ₹2,29,900 तक जाती है। आज से वही ग्राहक फोन खरीद पा रहे हैं, जिन्होंने पहले ही इसकी प्री-बुकिंग कर रखी थी।
- iPhone 17 Pro Max: 256GB मॉडल की कीमत ₹1,49,900 से शुरू होती है, जबकि 2TB स्टोरेज वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत ₹2,29,900 है।
- iPhone Air: 256GB मॉडल की कीमत ₹1,19,900 है, जबकि 1TB स्टोरेज के लिए ₹1,59,900 है।

