इंदौर: इंदौर में एक बार फिर कानून-व्यवस्था को चुनौती देने का मामला सामने आया है। संयोगितागंज थाना क्षेत्र के पारसी मोहल्ले में देर रात शराब के नशे में धुत कुछ युवक हंगामा कर रहे थे। ये युवक, जिनकी पहचान कृष्ण और कुलदीप के रूप में हुई है, हीरानगर से युवतियों से मिलने पहुंचे थे।
उनके हंगामे को देखकर जब स्थानीय रहवासियों ने विरोध किया, तो विवाद बढ़ गया। विवाद बढ़ता देख रहवासियों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे युवकों को हिरासत में लिया और थाने ले आई।
चौंकाने वाली बात तब हुई जब पकड़े गए युवकों को छुड़ाने के लिए युवतियां भी थाने पहुंच गईं और वहां जमकर हंगामा करने लगीं। हंगामे के दौरान युवतियों ने वीडियो बना रहे एक पुलिसकर्मी को मारने की कोशिश की और ड्यूटी पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों से भी हुज्जत (बहस/झगड़ा) की।
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवतियां हंगामा करते हुए साफ दिखाई दे रही हैं। पुलिस अब इस वीडियो के आधार पर मामले की आगे की जांच कर रही है और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है।
