इंदौर: नशे में धुत युवकों को छुड़ाने थाने पहुंचीं युवतियां, पुलिसकर्मी से हाथापाई, वीडियो वायरल

हंगामे के दौरान युवतियों ने वीडियो बना रहे एक पुलिसकर्मी को मारने की कोशिश की और ड्यूटी पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों से भी हुज्जत (बहस/झगड़ा) की।

Indore: Girls Reach Police Station to Free Drunk Youths, Scuffle with Policeman, Video Goes Viral
Indore: Girls Reach Police Station to Free Drunk Youths, Scuffle with Policeman, Video Goes Viral

इंदौर: इंदौर में एक बार फिर कानून-व्यवस्था को चुनौती देने का मामला सामने आया है। संयोगितागंज थाना क्षेत्र के पारसी मोहल्ले में देर रात शराब के नशे में धुत कुछ युवक हंगामा कर रहे थे। ये युवक, जिनकी पहचान कृष्ण और कुलदीप के रूप में हुई है, हीरानगर से युवतियों से मिलने पहुंचे थे।

उनके हंगामे को देखकर जब स्थानीय रहवासियों ने विरोध किया, तो विवाद बढ़ गया। विवाद बढ़ता देख रहवासियों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे युवकों को हिरासत में लिया और थाने ले आई।

चौंकाने वाली बात तब हुई जब पकड़े गए युवकों को छुड़ाने के लिए युवतियां भी थाने पहुंच गईं और वहां जमकर हंगामा करने लगीं। हंगामे के दौरान युवतियों ने वीडियो बना रहे एक पुलिसकर्मी को मारने की कोशिश की और ड्यूटी पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों से भी हुज्जत (बहस/झगड़ा) की।

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवतियां हंगामा करते हुए साफ दिखाई दे रही हैं। पुलिस अब इस वीडियो के आधार पर मामले की आगे की जांच कर रही है और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale