Los Angeles 2028 Olympics: काफी लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की वापसी हो रही है। लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबलों का आनंद मिलेगा। यहां कुल 12 टीमें शिरकत करेंगी — जिनमें पुरुषों की 6 और महिलाओं की 6 टीमें शामिल होंगी। हालांकि, इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को शायद नहीं मिलेगी।
दुबई में हुई हालिया आईसीसी बोर्ड मीटिंग में यह तय किया गया है कि ओलंपिक में टीमों का चयन T20 रैंकिंग के आधार पर नहीं, बल्कि प्रत्येक क्षेत्र (रीजन/कॉन्टिनेंट) से टॉप टीमों के रूप में किया जाएगा। छठी टीम ग्लोबल क्वालिफायर के जरिए टूर्नामेंट में पहुंचेगी। सूत्रों के अनुसार, आईसीसी जल्द ही चयन प्रक्रिया और फॉर्मेट को लेकर विस्तृत जानकारी साझा करेगी।
मौजूदा रैंकिंग से दिखीं संभावित टीमें
मौजूदा T20 इंटरनेशनल रैंकिंग के अनुसार, एशिया से भारत, ओशिनिया से ऑस्ट्रेलिया, यूरोप से इंग्लैंड और अफ्रीका से दक्षिण अफ्रीका की टीमें ओलंपिक के लिए लगभग तय मानी जा रही हैं। वहीं, यह देखना दिलचस्प होगा कि मेजबान अमेरिका की टीम को डायरेक्ट एंट्री मिलती है या वेस्टइंडीज को मौका दिया जाएगा।
12 जुलाई 2028 से होगा आगाज
ओलंपिक 2028 के दौरान क्रिकेट में कुल 28 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत 12 जुलाई 2028 से होने जा रही है। क्रिकेट की यह वापसी न सिर्फ खिलाड़ियों के लिए बल्कि दुनियाभर के फैंस के लिए भी बेहद खास होगी, क्योंकि यह मौका करीब 128 साल बाद आया है जब क्रिकेट फिर से ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनने जा रहा है।
