IND vs SA 1st T20: बुमराह का तिहरा शतक, हार्दिक के 100 छक्के; तिलक के 1000 रन… SA 74 पर ध्वस्त

IND vs SA 1st T20: ओडिशा के कटक में मंगलवार को हुए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 101 रनों के बड़े अंतर से शानदार जीत हासिल की। इस प्रभावशाली जीत के साथ, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

IND vs SA 1st T20: Bumrah's Triple Century (Wickets), Hardik's 100 Sixes; Tilak's 1000 Runs
IND vs SA 1st T20: Bumrah's Triple Century (Wickets), Hardik's 100 Sixes; Tilak's 1000 Runs

IND vs SA 1st T20: ओडिशा के कटक में मंगलवार को हुए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 101 रनों के बड़े अंतर से शानदार जीत हासिल की। इस प्रभावशाली जीत के साथ, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस महाजीत के अलावा, भारतीय खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।

साउथ अफ्रीका का T20I में सबसे कम स्कोर

भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के सामने साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 74 रन पर ऑलआउट हो गई, जो T20I इतिहास में उनका सबसे कम स्कोर है। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल किया और खास बात यह रही कि हर गेंदबाज ने कम से कम एक विकेट अपने नाम किया। इससे पहले साउथ अफ्रीका का न्यूनतम स्कोर 87 रन था, जो उन्होंने 2022 में राजकोट में भारत के खिलाफ ही बनाया था। रिकॉर्ड बताते हैं कि साउथ अफ्रीका के T20I इतिहास में सबसे कम चार स्कोरों में से तीन भारत के खिलाफ ही आए हैं।

हार्दिक पंड्या के T20I में छक्कों का शतक

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इस मुकाबले में 28 गेंदों में नाबाद 59 रन की तूफानी पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने T20I में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए। इस उपलब्धि के साथ वह रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं।

खिलाड़ीT20I छक्के
रोहित शर्मा205
सूर्यकुमार यादव155
विराट कोहली124
हार्दिक पंड्या100
केएल राहुल99

बुमराह का ऐतिहासिक ‘100 विकेट क्लब’ रिकॉर्ड

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। वह तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी20) में 100 विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। विश्व क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह केवल पांचवें गेंदबाज हैं। उनसे पहले टिम साउदी, लसिथ मलिंगा, शाकिब अल हसन और शाहीन शाह अफरीदी ने यह कमाल किया है।

बुमराह ने अपने तीसरे ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस को 22 रन पर आउट करके यह मील का पत्थर छुआ। वह अब तक 52 टेस्ट मैचों में 234 विकेट, 89 वनडे में 149 विकेट और 81 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 101 विकेट ले चुके हैं। T20I में 100 विकेट लेने वाले वह दूसरे भारतीय भी बन गए हैं और अब अर्शदीप सिंह (107 विकेट) के राष्ट्रीय रिकॉर्ड के करीब पहुंच रहे हैं।

T20I में भारत के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
अर्शदीप सिंह – 107 विकेट
जसप्रीत बुमराह – 101 विकेट
हार्दिक पड्या – 99 विकेट
युजवेंद्र चहल – 96 विकेट
भुवनेश्वर कुमार – 90 विकेट

तिलक वर्मा हजारी क्लब में शामिल

युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने T20I में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। वह 25 साल की उम्र से पहले T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। हैदराबाद के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारतीय पारी के छठे ओवर में यह उपलब्धि हासिल की। तिलक, जिन्होंने अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना T20I डेब्यू किया था, 23 साल 31 दिन के हैं और T20I में 1000 रन बनाने वाले 13वें भारतीय हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा T20 मैच अब 11 दिसंबर को पंजाब के मुल्लांपुर में खेला जाएगा, जिसमें भारत के पास 1-0 की बढ़त है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale