दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीता और नौवीं बार एशियाई चैंपियन बना। मैच जितना रोमांचक था, उससे कहीं ज्यादा नाटकीय घटनाक्रम पोस्ट-मैच सेरेमनी में देखने को मिला। मुकाबला खत्म होने के बाद करीब एक घंटे तक प्रस्तुति समारोह शुरू नहीं हुआ। भारतीय खिलाड़ी मैदान पर ही मौजूद रहे जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में ही बैठे रहे। जब सेरेमनी शुरू हुई तो तिलक वर्मा को मैन ऑफ द मैच और अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। लेकिन इसके बाद सबसे बड़ा ट्विस्ट आया।
भारतीय टीम ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी से विजेता ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। भारतीय प्रबंधन ने साफ कहा कि नकवी से ट्रॉफी स्वीकार नहीं की जाएगी। इसी वजह से सूर्यकुमार यादव का इंटरव्यू और आधिकारिक ट्रॉफी हैंडओवर भी नहीं हुआ। आयोजकों को मजबूरन ट्रॉफी ड्रेसिंग रूम में ले जानी पड़ी।
#AsiaCup #AsiaCup
— Eyecon (@eyeconlive) September 28, 2025
The Indian cricket team refused to accept the award from Pakistan. Shameless Mohsin Naqvi stood for 20 minutes. When the shameless Pakistani finally left, the award distribution began.#INDvsPAK #AsiaCupFinal #AsiaCupT20 #AsiaCup pic.twitter.com/X5gmSu9W4a
इस दौरान दर्शकों ने “भारत माता की जय” और “इंडिया-इंडिया” के नारे लगाए। नकवी को मंच पर अकेले खड़ा रहना पड़ा और वह शर्मिंदगी झेलते दिखे। वहीं पाकिस्तानी टीम करीब 55 मिनट तक ड्रेसिंग रूम से बाहर नहीं आई।
फाइनल से पहले ही अटकलें थीं कि भारतीय टीम नकवी से ट्रॉफी नहीं लेगी। नकवी अपने बयानों और भारत विरोधी रवैये को लेकर विवादों में रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक विवादित वीडियो भी शेयर किया था। ऐसे में भारतीय टीम का यह सख्त रुख एक बड़े संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।
