ग्रेटर नोएडा की सोसायटी की लिफ्ट में 45 मिनट तक फंसा रहा एक परिवार, पुलिस ने 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

पीड़ित परिवार का एसओएस (SOS) कॉल मिलते ही तत्काल प्रभाव से पुलिस की पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) मौके पर पहुंची।

Greater Noida Society: Family Trapped in Lift for 45 Minutes, Police Safely Rescues 6 People
Greater Noida Society: Family Trapped in Lift for 45 Minutes, Police Safely Rescues 6 People

ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हाउसिंग सोसाइटी में लिफ्ट खराब होने और फंसने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक हाईराइज सोसाइटी से सामने आया है, जहां एक ही परिवार के 6 वरिष्ठ नागरिक लिफ्ट में फंस गए और करीब 45 मिनट तक जूझते रहे।

यह घटना बीटा 2 थाना क्षेत्र की सीनियर सिटीजन सोसाइटी में 8 जून की सुबह करीब 3:30 बजे की है। वृन्दावन से वापस लौटा एक परिवार, जिसमें 6 सदस्य थे, सेकंड फ्लोर पर जाने के लिए जी ब्लॉक की लिफ्ट में चढ़ा। लिफ्ट अचानक ओवरलोड होकर बीच में ही रुक गई। लिफ्ट रुकते ही सभी लोग घबरा गए।

काफी देर तक फंसे रहने के बाद, उन्होंने लिफ्ट के अंदर लगे अलार्म बटन को दबाने की कोशिश की, लेकिन वह काम नहीं कर रहा था और बाहर से भी कोई मदद के लिए नहीं आया। अंततः, उन्होंने हिम्मत करके 112 पर कॉल किया।

पीड़ित परिवार का एसओएस (SOS) कॉल मिलते ही तत्काल प्रभाव से पुलिस की पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) मौके पर पहुंची। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ और कड़ी मशक्कत दिखाते हुए एक लोहे की रॉड की मदद से लिफ्ट का दरवाजा खोला और सभी 6 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

लिफ्ट से बाहर निकलने के बाद परिवार ने पुलिस का आभार जताया। उन्होंने बताया कि वे लगभग 45 मिनट से लिफ्ट के अंदर फंसे हुए थे, लेकिन पुलिस की तत्परता से वे सकुशल बाहर आ गए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale