गाजियाबाद के गौर ग्रीन सिटी मार्केट के बाहर खुले नाले ने एक बार फिर नगर निगम की लापरवाही को उजागर कर दिया है।
ताजा मामला उस समय सामने आया जब एक स्कूटी सवार बाजार से सामान लेकर बाहर निकला और बैक करते ही उसकी स्कूटी सीधे खुले नाले में समा गई।
पूरा हादसा CCTV में कैद हुआ है जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे स्कूटी समेत युवक अचानक नाले में जा गिरा। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत सीढ़ी लगाकर उसे बाहर निकाल लिया, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस खुले नाले को लेकर बार-बार नगर निगम से शिकायत की गई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। रहवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही नाले को ढकने और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का काम शुरू नहीं किया गया, तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
लोगों का आरोप है कि यह नगर निगम की घोर लापरवाही है, और अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। अब CCTV फुटेज सामने आने के बाद स्थानीय लोग और ज्यादा आक्रोशित हैं और निगम प्रशासन की जवाबदेही तय करने की मांग कर रहे हैं।
