गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक रेस्टोरेंट में शनिवार रात जमकर हंगामा हुआ। देरी से खाना परोसने के विवाद के बाद कुछ युवकों ने रेस्टोरेंट में घुसकर लाठी, डंडों और लोहे की रोड से हमला बोल दिया। घटना के समय रेस्टोरेंट में कई परिवार मौजूद थे, जो अचानक हुई इस तोड़फोड़ से डर गए।
हंगामा देर तक चलता रहा और तोड़फोड़ करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले में रेस्टोरेंट मालिक की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार रात सिहानी निवासी दो युवक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे। खाना देर से परोसे जाने को लेकर उनका रेस्टोरेंट स्टाफ से विवाद हो गया था। उस समय मामला शांत हो गया था, लेकिन शनिवार रात कुछ युवक रेस्टोरेंट पहुंचे और हमला कर दिया।
ये हे जिला गाजियाबाद।
— Shakti Singh/शक्ति सिंह (@singhshakti1982) June 8, 2025
थाना नंदग्राम क्षेत्र।
राजनगर एक्सटेंशन अपनी रसोई नाम के इस रेस्टोरेंट में उस समय बदमाशों ने फायरिंग और तौड़फोड़ की जब लोग खाना खा रहे थे।
सोचिए इस तस्वीर को देखने के बाद लगता है कि पुलिस का ख़ौफ़ कितना हे?@dgpup @Uppolice @myogiadityanath pic.twitter.com/IvmEDhfmWK
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कई युवक रेस्टोरेंट के अंदर तोड़फोड़ कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
घटना के बाद से इलाके में हड़कंप का माहौल है।
आज दिनांक 08.06.25 की देर रात्रि से एक वीडियो जो मारपीट का है वह सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है । इस सम्बन्ध में अवगत कराना है कि यह वीडियो राजनगर एक्सटेंशन थाना नंदग्राम के अपना रसोई रेस्टोरेंट का है । इसमें कुछ युवकों द्वारा रेस्टोरेंट के अन्दर घुसकर… pic.twitter.com/1mmq8qUojb
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) June 8, 2025
