Ghaziabad Fire: राजेंद्र नगर के होटल प्लूटो में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने सुरक्षित निकाले 15 लोग

आग लगने के बाद घटनास्थल पर धुएं की घनत्व (तेज धुंआ) अधिक होने के कारण आग बुझाने में शुरुआत में मुश्किलें आईं। आग की गंभीरता को देखते हुए, फायर स्टेशन वैशाली और फायर स्टेशन कोतवाली से अतिरिक्त फायर टेंडर मंगाए गए।

Ghaziabad Fire: Massive Blaze at Hotel Pluto in Rajendra Nagar; 15 People Rescued by Fire Brigade
Ghaziabad Fire: Massive Blaze at Hotel Pluto in Rajendra Nagar; 15 People Rescued by Fire Brigade

Ghaziabad News: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के राजेंद्र नगर सेक्टर-5 स्थित होटल प्लूटो में कल देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब होटल के भीतर भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, आग देर शाम लगी, जिसकी सूचना तुरंत फायर विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी अधिकारी दो फायर टेंडरों के साथ मौके पर पहुंचे।

फायर अधिकारियों ने बताया कि आग होटल की पहली मंजिल पर बने “अबाउट ड्रिंक रेस्टोरेंट” में लगी थी, जबकि दूसरी मंजिल पर होटल प्लूटो स्थित था। आग लगने के समय होटल में करीब 10 से 15 लोग फंसे हुए थे, जिन्हें तुरंत इमरजेंसी एग्जिट सीढ़ियों (आपातकालीन निकास सीढ़ियों) के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला गया। यह बचाव कार्य फायर विभाग की तत्परता से समय पर पूरा हो सका।

आग लगने के बाद घटनास्थल पर धुएं की घनत्व (तेज धुंआ) अधिक होने के कारण आग बुझाने में शुरुआत में मुश्किलें आईं। आग की गंभीरता को देखते हुए, फायर स्टेशन वैशाली और फायर स्टेशन कोतवाली से अतिरिक्त फायर टेंडर मंगाए गए। दोनों स्थानों से एक-एक फायर गाड़ी मौके पर पहुंची और संयुक्त रूप से आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया।

लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग को चारों ओर से घेरकर पूरी तरह बुझा दिया। फायर विभाग के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है। सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। आग पूरी तरह बुझाने के बाद पुलिस और फायर विभाग ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale