गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना विजय नगर क्षेत्र स्थित सिद्धार्थ विहार के ब्रह्मपुत्र एन्क्लेव सोसायटी में स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने को लेकर हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, एक डॉग लवर महिला सोसायटी में आवारा कुत्तों को खाना खिला रही थी, तभी एक युवक ने उन्हें ऐसा करने से रोका। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि महिला ने युवक को थप्पड़ मार दिया। इसके जवाब में युवक ने भी महिला पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाए। बाद में आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फैसला सुनाया है कि कोई भी व्यक्ति स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने से रोक नहीं सकता, लेकिन खिलाने वालों को भी सुरक्षा का ध्यान रखना होगा। सोसायटी के निवासियों का कहना है कि डॉग फीडिंग को लेकर आए दिन विवाद होते रहते हैं, जबकि डॉग लवर्स का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद उन्हें परेशान किया जाता है।
