धमतरी: छुरा वन परिक्षेत्र के वनांचल ग्राम कोठीगांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां घर के बाहर खेल रहे 4 साल के एक मासूम बच्चे पर एक आदमखोर तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुआ बच्चे को उठाकर ले जाने की फिराक में था, तभी बच्चे की चीख-पुकार सुनकर उसके दादा ने अपनी जान की परवाह किए बिना तेंदुए से भिड़कर उसे छुड़ा लिया।
इस हमले में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे की हालत खतरे से बाहर है। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और तेंदुए की तलाश जारी है।
