बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक थाना प्रभारी को अपने दोस्त द्वारा पुलिस की टोपी लगाकर रील बनाने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस आपत्तिजनक वीडियो के सामने आने के बाद यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे।
मामला जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीरपुर के प्रभारी निरीक्षक शिव प्रकाश सैनी से जुड़ा है। सोशल मीडिया पर एक 8 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स इंस्पेक्टर शिव प्रकाश सैनी की वर्दी वाली टोपी अपने सिर पर लगाए हुए है। चौंकाने वाली बात यह है कि थाना प्रभारी की सरकारी पिस्तौल भी इसी शख्स के पास दिख रही है। इस रील में थाना प्रभारी और उनके इस जानकार शख्स के कई फोटो भी अटैच किए गए हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला और लोग यूपी पुलिस के इकबाल (प्रभाव/प्रतिष्ठा) का मजाक उड़ाने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने इसका संज्ञान लिया। उन्होंने तत्काल प्रभाव से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव प्रकाश सैनी को लाइन हाजिर कर दिया और सीओ सिकंदराबाद को पूरे मामले की जांच सौंप दी है।
वीडियो में छिपी लड़की पर भी जांच:
वायरल वीडियो में एक और पहलू सामने आया है, जिसमें इंस्पेक्टर की टोपी लगाए दिख रहे युवक के पीछे एक लड़की बैठी हुई दिख रही है। वह मोबाइल के कैमरे से बचती नजर आ रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह लड़की कौन है – क्या वह विभागीय है या फिर यह शख्स और थाना प्रभारी की कोई जानकार है।
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “इस प्रकार का आचरण नाकाबिले बर्दाश्त है।” उन्होंने साफ कर दिया कि वीडियो सामने आने के बाद इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया है और सीओ को पूरे मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है।
