दौसा में भीषण सड़क हादसा: हाईवे पर खड़े कैंटर में घुसी कार, 4 श्रद्धालुओं की मौत

कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह ने बताया कि मरने वाले सभी लोग रोहतक (हरियाणा) जिले के खेड़ी साद क्षेत्र के रहने वाले हैं।

Fatal Crash in Dausa: Car Collides with Parked Canter on Highway, 4 Devotees Dead
Fatal Crash in Dausa: Car Collides with Parked Canter on Highway, 4 Devotees Dead

दौसा, राजस्थान: जयपुर-आगरा हाईवे पर दौसा कलेक्ट्रेट के पास शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। यह दुर्घटना देर रात करीब सवा बारह बजे दौसा के कलेक्ट्रेट चौराहे के पास आरटीओ ऑफिस के सामने हुई।

जानकारी के अनुसार, आरटीओ टीम ने चेकिंग के दौरान हाईवे किनारे एक कैंटर को रोका था। इसी दौरान, पीछे से आ रही हरियाणा नंबर की एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कैंटर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग फंस गए।

करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को कैंटर से अलग किया जा सका और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को तुरंत दौसा के सरकारी अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी एसपी रविप्रकाश शर्मा और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

हादसे के बाद हाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया, जिसे पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर सुचारू करवाया। कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह ने बताया कि मरने वाले सभी लोग रोहतक (हरियाणा) जिले के खेड़ी साद क्षेत्र के रहने वाले हैं। ये लोग मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि परिवार वालों के पहुंचने पर ही मृतकों की आधिकारिक पहचान हो पाएगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale