8-foot-long python rescued: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के इटियाथोक क्षेत्र की जानकीनगर पंचायत में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव के पोखरे के पास एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया। अचानक सांप के दिखने से ग्रामीणों में डर फैल गया और कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। लोग दूर से ही अजगर को देखने की कोशिश कर रहे थे, जबकि स्थिति को देखते हुए किसी ने वन विभाग को सूचना दे दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत गांव पहुंची। टीम ने सावधानी बरतते हुए करीब आठ फुट लंबे इस अजगर को सुरक्षित तरीके से काबू में कर लिया। इसके बाद विभाग की टीम ने अजगर को उसके प्राकृतिक आवास कुआना रेंज के दुलहिनपुर जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया। अजगर को जंगल में छोड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और thanked the forest team for their quick response.
वन विभाग के कर्मचारी स्वामीनाथ वर्मा ने बताया कि अजगर पूरी तरह स्वस्थ था और उसे किसी तरह की चोट नहीं आई थी। वहीं, वन दरोगा सुरेश सिंह राजवंशी ने पुष्टि की कि टीम ने पूरी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है।
