देवरिया, उत्तर प्रदेश: देवरिया जनपद के खुखुंदू थाना क्षेत्र के खजुरी करौता गांव में उस समय खुशी का माहौल मातम में बदल गया जब कुशीनगर जिले के रामपुर झूरिया गांव से आई बारात में अचानक गोली चलने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजन यादव के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, बारात में सभी बाराती पूजा और भोजन के बाद बैठे थे, तभी अचानक गोली चल गई और राजन यादव को लग गई। गोली लगते ही बारात में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। घायल युवक को परिजन आनन-फानन में देवरिया मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके का निरीक्षण फोरेंसिक टीम, सर्विलांस टीम, स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस के साथ किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की गहन जांच जारी है और जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।
जनपद देवरिया के थाना खुखुन्दू क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खजुरी करौटा में बारात में पुरानी रंजीश को लेकर 01 व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के संबंध में पुलिस कार्यवाही संबंधित पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर की बाइट-@Uppolice @dgpup @AdgGkr @diggorakhpur pic.twitter.com/7mKxlaQg0X
— DEORIA POLICE (@DeoriaPolice) May 23, 2025
