दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मिली राहत, लेकिन जलभराव और जाम से बढ़ी आफत

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-NCR में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान करीब 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 23.5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

Delhi-NCR Gets Respite from Heat with Heavy Rain, But Waterlogging and Traffic Jams Follow
Delhi-NCR Gets Respite from Heat with Heavy Rain, But Waterlogging and Traffic Jams Follow

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह से हो रही झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है, लेकिन जलभराव और जाम ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे लोग मजबूरी में जलभराव से होकर गुजरने को विवश हैं। भारत मंडपम के पास भी सड़क पर पानी भरने से राहगीरों को दिक्कत हो रही है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर पांडव नगर के पास भारी जाम लगा हुआ है। बारिश के कारण आनंद विहार रोड और गाजीपुर रोड पर भी भीषण जाम की स्थिति है, जिससे ऑफिस जाने वालों और वाहन चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

ग्रेटर नोएडा में भी बारिश के चलते छपरौला के पास एनएच-34 पर जाम और जलभराव हो गया है।

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-NCR में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान करीब 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 23.5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale