नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर राजधानी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह किसी स्टंट या सेलिब्रिटी का नहीं, बल्कि दिल्ली पुलिस के ईस्ट ज़िले के डीसीपी अभिषेक धानिया का है। वीडियो में वे प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को ‘साहब’ कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। वीडियो फैलते ही सवाल उठने लगे, जिसके बाद डीसीपी ने स्पष्टीकरण देते हुए इसे “स्लिप ऑफ़ टंग” बताया।
मामला दरअसल कुछ दिन पहले दिल्ली में एक ज्वेलर पर फायरिंग और 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने से जुड़ा है। इस केस में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था। उसी मामले की जानकारी देने के लिए डीसीपी अभिषेक धानिया ने प्रेस ब्रीफिंग की, जहां अनजाने में उन्होंने बिश्नोई के संदर्भ में ‘साहब’ शब्द बोल दिया।
डीसीपी धानिया ने कहा कि उनका आशय किसी अपराधी को सम्मान देना नहीं था। हाल ही में वे अपने एक वरिष्ठ अधिकारी ओमबीर बिश्नोई (पूर्व आईजी, पूर्व डीसीपी ईस्ट—अब सेवानिवृत्त) से मिले थे; ब्रीफिंग के दौरान उनके मन में वही नाम आया और आदतन ‘साहब’ शब्द मुंह से निकल गया। उधर, वीडियो पर सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आई हैं। पुलिस ने ज्वेलरी शॉप फायरिंग मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ तेज कर दी है और जांच आगे बढ़ रही है।
