नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में एक निजी यूनिवर्सिटी के पास फॉर्च्यूनर गाड़ी से खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह घटना रात के समय एमिटी यूनिवर्सिटी के गेट नंबर-1 के पास हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था।
बताया जा रहा है कि फॉर्च्यूनर में सवार इन दो लोगों द्वारा किए जा रहे खतरनाक स्टंट से राहगीरों को आने-जाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था और यातायात भी बाधित हो रहा था।
एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने जानकारी दी कि वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पहचान की गई और निजी यूनिवर्सिटी के गेट नंबर-1 के पास स्टंट करती दिख रही फॉर्च्यूनर कार को चिन्हित किया गया।
पुलिस ने इसके बाद दोनों आरोपी दिवाकर शर्मा पुत्र विष्णु और संजय कुमार सिंह पुत्र सतेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त गाड़ी फॉर्च्यूनर को भी जब्त कर लिया गया है।
