क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल की शादी टूटी, आधिकारिक बयान जारी कर रिश्ते खत्म करने का ऐलान

क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल का रिश्ता जितना चर्चा में रहा, उतना ही अब उनकी शादी का टूटना भी चर्चा का विषय बन गया है। कई दिनों से चल रही अटकलों के बीच, दोनों ने आधिकारिक तौर पर रविवार को बयान जारी करते हुए बताया कि उनकी शादी अब नहीं हो रही है।

Cricketer Smriti Mandhana and Singer Palash Muchhal Announce End of Their Marriage in Joint Statement
Cricketer Smriti Mandhana and Singer Palash Muchhal Announce End of Their Marriage in Joint Statement

क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल का रिश्ता जितना चर्चा में रहा, उतना ही अब उनकी शादी का टूटना भी चर्चा का विषय बन गया है। कई दिनों से चल रही अटकलों के बीच, दोनों ने आधिकारिक तौर पर रविवार को बयान जारी करते हुए बताया कि उनकी शादी अब नहीं हो रही है। इसके साथ ही दोनों ने जिंदगी में आगे बढ़ने की बात कही है। फिलहाल, दोनों ने शादी टूटने की वजह सार्वजनिक नहीं की है और इस मामले को अभी भी निजी रखना चाहते हैं।

इंस्टाग्राम पर दिखे बड़े बदलाव

शादी टूटने की घोषणा के बीच, दोनों के इंस्टाग्राम हैंडल पर कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पहले जब शादी टली थी, तो दोनों ने ही अपने बायो में ‘नजर का टीका’ जोड़ा था, लेकिन अब स्मृति मंधाना ने इसे हटा दिया है।

Cricketer Smriti Mandhana and Singer Palash Muchhal Announce End of Their Marriage in Joint Statement

स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम से पलाश से जुड़े सभी पोस्ट हटा दिए हैं। सगाई पोस्ट से लेकर और कई पुरानी यादें भी अब उनके अकाउंट से हटा दी गई हैं। बता दें, स्मृति मंधाना ने पहले ही सगाई के ऐलान वाला वीडियो डिलीट कर दिया था।

इसी कड़ी में, सिंगर-कंपोजर पलाश मुच्छल भी पीछे नहीं रहे हैं। उन्होंने भी इंस्टाग्राम से कई पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। पलाश ने स्मृति को स्टेडियम में प्रपोज करने वाला पोस्ट तो डिलीट किया ही, साथ ही उन्होंने वह खास पोस्ट भी डिलीट किया जो उन्होंने स्मृति की वर्ल्ड कपल ट्रॉफी के साथ पोस्ट किया था। इस पोस्ट में पलाश का खास टैटू भी नजर आया था, जो स्मृति को डेडिकेटेड था। हालांकि, पलाश की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अभी भी स्मृति संग कुछ तस्वीरें देखने को मिल रही हैं, लेकिन स्मृति ने लगभग पूरी तरह से पलाश का इंस्टाग्राम से नामो निशान मिटा दिया है। उनकी प्रोफाइल पर अब सिर्फ एक ही पोस्ट नजर आ रहा है, जिसे 2023 में स्मृति ने पलाश के जन्मदिन पर किया था।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale