भोपाल: भोपाल टॉकीज चौराहे पर आज भीषण गर्मी के बीच एक युवक के मोबाइल टावर पर चढ़ जाने से अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई है। हालांकि, युवक के टावर पर चढ़ने का कारण अभी तक अज्ञात है। अधिकारी उससे बातचीत करने और उसे सुरक्षित नीचे उतारने के प्रयास कर रहे हैं। इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई है, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है।
