छतरपुर (मध्य प्रदेश): बागेश्वर धाम में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है। सोमवार रात धाम परिसर की एक धर्मशाला की दीवार ढहने से एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए।
घटना गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम परिसर की है, जहां उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी अनीता देवी खरवार (40) पत्नी राजू दीवार के मलबे में दब गईं। परिजनों के अनुसार वे धर्मशाला में सो रही थीं, तभी अचानक दीवार भरभराकर गिर पड़ी।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस से छतरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि महज 5 दिन पहले, 3 जुलाई को भी बागेश्वर धाम परिसर में टेंट गिरने की घटना हुई थी, जिसमें एक बुजुर्ग श्रद्धालु की मौत हो गई थी और भगदड़ में 8 लोग घायल हो गए थे।
