उज्जैन, मध्य प्रदेश: योग गुरु बाबा रामदेव ने मंगलवार को उज्जैन स्थित श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान मंदिर प्रबंधन समिति ने उनका भव्य स्वागत किया और उपप्रशासक एस.एन. सोनी ने उन्हें सम्मानित किया।
बाबा रामदेव ने दर्शन के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि डॉ. यादव ने महाकाल दर्शन, सनातन धर्म की प्रतिष्ठा और विकास के लिए सराहनीय कार्य किए हैं। बाबा रामदेव ने कामना की कि भगवान महाकाल की कृपा से किसी की अकाल मृत्यु न हो और भारत स्वस्थ, समृद्ध और विकसित बने।
