नई दिल्ली: अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कड़ा कदम उठाया है। अधिकारियों ने मंगलवार, 16 सितंबर को जानकारी दी कि ईडी ने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और अभिनेता सोनू सूद को पूछताछ के लिए समन भेजा है।
रॉबिन उथप्पा (39 वर्ष) को 22 सितंबर को,
युवराज सिंह (43 वर्ष) को 23 सितंबर को,
सोनू सूद (52 वर्ष) को 24 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया है।
इनसे मनी लॉन्ड्रिंग कानून (PMLA) के तहत बयान दर्ज किए जाएंगे।
इससे पहले एजेंसी सुरेश रैना और शिखर धवन से पूछताछ कर चुकी है, जबकि हाल ही में पूर्व टीएमसी सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती का बयान भी दर्ज हुआ है।
ईडी की जांच में आरोप है कि यह ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये ठगने और टैक्स चोरी में लिप्त रहा है। हालांकि, कंपनी का दावा है कि वह 18 साल पुराने अनुभव के साथ वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त बेटिंग प्लेटफॉर्म है, जहां हजारों खेल आयोजनों पर दांव लगाने की सुविधा मिलती है।
