ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा स्थित यथार्थ हॉस्पिटल में लिफ्ट रुकने का मामला सामने आया है, जहां सेक्टर 1 नोएडा एक्सटेंशन में हॉस्पिटल की लिफ्ट करीब 30 मिनट तक रुकी रही। इस दौरान लिफ्ट में 16 लोग और साथ में एक बुजुर्ग महिला फंसे रहे, जिससे उनमें भारी परेशानी और घबराहट फैल गई।
लिफ्ट में फंसे हुए एक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। वीडियो में पीड़ित युवक यह बताते हुए दिख रहा है कि वे पिछले आधे घंटे से लिफ्ट में फंसे हुए हैं और मैनेजमेंट को शिकायत करने के बावजूद कोई उनकी सुन नहीं रहा है।
