उत्तर प्रदेश में मानसून की विदाई का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के कई हिस्सों से मानसून लौट चुका है, हालांकि कहीं-कहीं हल्की बारिश और बौछारें देखने को मिल रही हैं। इससे उमस और गर्मी का असर अभी भी बना हुआ है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आगामी 3 अक्टूबर तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है। केवल हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 28 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। 29 सितंबर को भी यही हालात बने रहेंगे। इसी तरह 30 सितंबर, 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर तक प्रदेश में केवल छिटपुट बौछारें पड़ने की संभावना है, लेकिन कहीं भी भारी बारिश नहीं होगी।
शनिवार को राजधानी लखनऊ समेत कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश दर्ज की गई। लखनऊ में 3.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं, प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 30℃ से 35℃ के बीच दर्ज किया गया। हल्की बारिश के बावजूद उमस से राहत नहीं मिल सकी है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक यूपी में मौसम इसी तरह बना रहेगा। धीरे-धीरे मानसून पूरी तरह विदा लेगा और तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
