Kia Seltos 2026 लॉन्च: ADAS, 360 कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ के साथ हुई एंट्री

Kia Seltos 2026 Launched: Kia India ने अपनी पॉपुलर SUV, सेल्टॉस (Kia Seltos) का नया जनरेशन लॉन्च कर दिया है। इसकी आधिकारिक कीमत 2 जनवरी को घोषित होगी, लेकिन गाड़ी के सारे फीचर्स और लुक पहले ही सामने आ चुके हैं।

Kia Seltos
Kia Seltos

Kia Seltos 2026 Launched: Kia India ने अपनी पॉपुलर SUV, सेल्टॉस (Kia Seltos) का नया जनरेशन लॉन्च कर दिया है। इसकी आधिकारिक कीमत 2 जनवरी को घोषित होगी, लेकिन गाड़ी के सारे फीचर्स और लुक पहले ही सामने आ चुके हैं। 11 दिसंबर से केवल 25 हजार रुपये देकर बुकिंग की जा सकती है। नई सेल्टॉस में बाहरी और आंतरिक डिज़ाइन में बड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें ज्यादा पावरफुल इंजन, बड़े टचस्क्रीन, लेवल-2 ADAS, 360 डिग्री कैमरा और प्रीमियम इंटीरियर शामिल है।

नई सेल्टॉस अब टाटा सिएरा, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट जैसी गाड़ियों से सीधे मुकाबला करेगी। टाटा सिएरा में हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्राइव मोड, क्रूज़ कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, रियर AC वेंट्स और कई एडवांस फीचर्स हैं, लेकिन Kia Seltos 2026 के नए फीचर्स इसे आगे बढ़ा सकते हैं।

नई Kia Seltos का लुक पूरी तरह बदल गया है। सामने टाइगर नोज़ ग्रिल वर्टिकल LED लाइट्स के साथ नई स्टाइल में दी गई है। नया बम्पर और गनमेटल फिनिश वाली स्किड प्लेट्स गाड़ी को बोल्ड लुक देती हैं। साइड से बॉडी पैनल स्मूथ हैं, फ्लश टाइप डोर हैंडल्स और फ्लैट डिज़ाइन वाली छत के साथ बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, शार्क फिन एंटीना और इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर भी मौजूद हैं। 18 इंच के नए अलॉय व्हील्स और शोल्डर लाइन भी बदली गई है।

बैक साइड में कनेक्टेड टेल लाइट्स पूरे चौड़ाई में फैली हैं, नए टेलगेट और रियर बम्पर के साथ गनमेटल फिनिश वाली स्किड प्लेट्स भी लगी हैं। गाड़ी 10 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी, जिनमें मॉर्निंग हेज़ (हल्का ग्रे) और मैग्मा रेड (गहरा लाल) नए रंग हैं।

Kia Seltos 2026 अब K3 प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है। इसकी लंबाई 4,460 mm, चौड़ाई 1,830 mm और ऊंचाई 1,635 mm है। व्हीलबेस 2,690 mm है, जिससे पीछे बैठने वालों को ज्यादा लेग रूम और कंफर्ट मिलेगा।

अंदर का केबिन पूरी तरह नया और लग्ज़री है। डैशबोर्ड डुअल टोन और लेदरेट सीटों के साथ तैयार किया गया है। फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग और कर्व्ड डुअल स्क्रीन (30 इंच) ड्राइवर डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट को जोड़ती है। इसके साथ जरूरी बटन और रोटरी नॉब्स भी फिजिकल रखे गए हैं।

फीचर्स में डुअल जोन एसी, वेंटिलेटेड आगे की सीटें, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, हेड्स-अप डिस्प्ले, पावर ड्राइवर सीट, साइड मिरर मेमोरी फंक्शन, 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, मूड लाइटिंग, पीछे की रिक्लाइन सीटें और स्मार्ट की से अनलॉक जैसे फीचर्स शामिल हैं।

सेफ्टी के लिहाज से 6 एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, लेवल-2 ADAS (लेन कीप असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, नेविगेशन वाला स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल), और ट्रैक्शन मोड (स्नो-मड-सैंड) दिए गए हैं।

इंजन विकल्प तीन हैं: 1.5 लीटर नॉर्मल पेट्रोल (115 HP, 144 Nm), 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल (160 HP, 253 Nm) और 1.5 लीटर डीज़ल (116 HP, 250 Nm)। गियरबॉक्स में मैनुअल, iVT (स्मूथ ऑटोमैटिक), DCT (फास्ट शिफ्टिंग) और नॉर्मल ऑटोमैटिक विकल्प उपलब्ध हैं।

कुल मिलाकर नई Kia Seltos 2026 अधिक स्पेशियस, पावरफुल और फीचर्स में भरपूर SUV है, जो परिवार और युवा दोनों के लिए आकर्षक विकल्प साबित होगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale