टेक कंपनी Google ने साल 2025 के आख़िरी दिनों में Android 16 का दूसरा क्वार्टरली प्लेटफॉर्म रिलीज़ (QPR2) जारी कर दिया है। यह अपडेट Pixel 6 सीरीज के बाद आने वाले लगभग सभी एलिजिबल डिवाइसेज़ के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। भले ही यह अपडेट पिछली QPR रिलीज़ की तुलना में इतना बड़ा नहीं है, लेकिन इसमें सुरक्षा, प्राइवेसी, पर्सनलाइजेशन और प्रोडक्टिविटी से जुड़े कई अहम बदलाव शामिल हैं।
Google के अनुसार यह अपडेट यूज़र्स के लिए ज्यादा तेज़, स्मार्ट और सुरक्षित अनुभव देने पर फोकस करता है।
Android 16 QPR2 में आए ये नए फीचर्स
इस अपडेट में कई खास बदलाव और सुधार किए गए हैं:
1. नया लॉकस्क्रीन विजेट: इस अपडेट में सबसे ध्यान खींचने वाला बदलाव लॉकस्क्रीन विजेट्स हैं। अब यूजर्स लॉकस्क्रीन को बाईं तरफ स्वाइप करके एक नया विजेट फीड देख पाएंगे। इसके अलावा, दो-लाइन वाली घड़ी (क्लॉक) को टैप करते ही वह मोटी (बोल्ड) हो जाएगी और इसके साथ हल्का वाइब्रेशन (हैप्टिक फीडबैक) भी मिलेगा।
इस फीचर को ऑन करने के लिए यूजर्स को सेटिंग्स (Settings) में जाकर डिस्प्ले और टच (Display & touch) ऑप्शन में जाना होगा। वहाँ लॉक स्क्रीन (Lock screen) ऑप्शन के अंदर विजेट्स ऑन लॉक स्क्रीन (Widgets on lock screen) का विकल्प मिलेगा। गूगल का कहना है कि विजेट्स लॉकस्क्रीन पर दिखेंगे, लेकिन उनसे जुड़े ऐप खोलने के लिए फोन को अनलॉक करना जरूरी होगा।
2. स्मार्ट नोटिफिकेशन और कस्टम आइकन साइज: पिछले महीने आए AI मैसेज समरी (AI Message Summaries) के बाद अब Android 16 QPR2 में नोटिफिकेशन ऑर्गनाइज़र (Notification Organizer) भी जोड़ा गया है। यह कम जरूरी नोटिफिकेशन जैसे प्रमोशन, न्यूज और सोशल अलर्ट को अपने आप नीचे की तरफ ग्रुप कर देता है। मिनिमाइज होने पर ये एक स्टैक्ड आइकन के रूप में दिखते हैं।
यूजर्स वॉलपेपर और स्टाइल (Wallpaper & style) के आइकन्स (Icons) ऑप्शन में जाकर ऐप आइकन का साइज चुन सकते हैं। डिफॉल्ट गोल (सर्कल) के साथ अब गोल चौकोर (राउंडेड स्क्वायर) और तीन अन्य शेप भी मौजूद हैं, जो केवल होम स्क्रीन पर लागू होंगे। अब आइकन पर देर तक प्रेस (लॉन्ग-प्रेस) करने पर “हटाएँ” (Remove) और “+” बटन भी दिखेंगे, जिससे शॉर्टकट जोड़ना आसान हो जाएगा।
3. तेज़ी से Live Caption ऑन करने की सुविधा: Pixel लॉन्चर में सर्च बार का डिजाइन हल्का बदल गया है, जिसमें माइक्रोफोन, लेंस और AI मोड आइकन पहले से थोड़ा बड़े और ज्यादा चमकीले दिखते हैं। अब लाइव कैप्शन (Live Caption) को सीधे वॉल्यूम स्लाइडर के नीचे से एक्टिवेट किया जा सकता है। अगर Live Caption in volume control को बंद कर दिया जाए, तो यह दोनों जगहों से हट जाएगा।
4. सिक्योरिटी और प्राइवेसी में बड़े बदलाव: सेटिंग्स ऐप में मटेरियल 3 एक्सप्रेसिव डिजाइन लागू किया गया है। नोटिफिकेशन हिस्ट्री अब बड़े ऐप आइकन और कार्ड लेआउट में दिखाई देगी। वहीं, सुरक्षा और गोपनीयता (Security & privacy) सेक्शन को भी दोबारा व्यवस्थित (री-ऑर्गनाइज) किया गया है। बच्चों के स्क्रीन टाइम और ऐप उपयोग को आसान तरीके से मैनेज करने के लिए पेरेंटल कंट्रोल्स (Parental Controls) को डिजिटल वेलबीइंग (Digital Wellbeing) से अलग कर दिया गया है।
5. एक्सपैंडेड डार्क थीम और HDR सेटिंग्स: डिस्प्ले और टच सेक्शन में एक नया एन्हांस्ड HDR ब्राइटनेस स्लाइडर (Enhanced HDR Brightness slider) जोड़ा गया है, जो HDR कंटेंट की ब्राइटनेस को अपनी मर्जी से सेट करने की सुविधा देता है। एक्सपैंडेड डार्क थीम (Expanded Dark Theme) अब उन ऐप्स पर भी काम करेगा जिनमें पहले से डार्क मोड मौजूद नहीं है। हेल्थ कनेक्ट (Health Connect) अब आपके फोन द्वारा ट्रैक किए गए कदमों (स्टेप्स) को सीधे रिकॉर्ड कर सकेगा।
Android 16 QPR2 is now available! ⚡ → https://t.co/oXwGtu4tqM
— Android Developers (@AndroidDev) December 2, 2025
This update brings faster innovation with new APIs, in our 🆕 First Minor SDK Release with 🎨 Expanded Dark Theme & Custom Icon Shapes 🐧 Linux GUI apps 📊 Widget Engagement Metrics🛡️ SMS OTP Protection and more. pic.twitter.com/ZQpzwApDQH
अपडेट कैसे इंस्टॉल करें
अपडेट इंस्टॉल करने का तरीका पहले जैसा ही है। इसके लिए पहले अपने डिवाइस के सेटिंग्स (Settings) पर जाएं। इसके बाद सिस्टम (System) ऑप्शन को चुनें। यहाँ सिस्टम अपडेट (System Update) पर जाएं और चेक फॉर अपडेट (Check for update) पर क्लिक करें।
यदि आपका डिवाइस Android 16 QPR2 Beta 3.3 पर चल रहा है, तो फाइनल रिलीज के लिए एक छोटा पैच मिलेगा। यदि आप बीटा वर्जन (Beta 3 या उससे ऊपर) पर हैं और स्टेबल बिल्ड में वापस आना चाहते हैं, तो आपको Android Beta Program से बाहर निकलना (opt out) होगा। स्टेबल OTA आने के बाद डिवाइस का डेटा डिलीट नहीं होगा।
