iPhone 16 Pro की कीमत भारत में पहली बार लॉन्च प्राइस से इतनी नीचे आ गई है कि यह फोन खरीदने वालों के लिए अब यह सबसे बेहतरीन मौका बन गया है। Reliance Digital ने इस फ्लैगशिप फोन पर बिना किसी कंडीशन के सीधा ₹10,000 की कीमत घटा दी है। लॉन्च के समय इसकी कीमत ₹1,19,900 थी, लेकिन अब यह ₹1,09,900 में उपलब्ध है। बैंक ऑफर के साथ इसकी प्रभावी कीमत और घटकर ₹1,06,900 तक पहुंच जाती है।
Apple की यह प्राइस कटौती ग्राहकों के लिए बड़ी खुशी की खबर है, क्योंकि आमतौर पर फ्लैगशिप iPhone मॉडल लॉन्च के कुछ महीनों बाद इतने बड़े डिस्काउंट पर उपलब्ध नहीं होते। हालांकि Reliance Digital ने यह साफ नहीं किया है कि यह ऑफर कितने समय तक चलने वाला है। ऐसे में अगर आप iPhone लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जाहिर है यह मौका मिस नहीं करना चाहिए।
इस ऑफर में एक्सचेंज ऑप्शन भी शामिल है, जिसके तहत ग्राहक अपने पुराने फोन के बदले और बड़ी छूट पा सकते हैं। iPhone 16 Pro का यह प्राइस ड्रॉप इस फोन को अब तक की सबसे कम कीमत पर खरीदने का मौका देता है।
फीचर्स की बात करें तो iPhone 16 Pro Apple के A18 Pro चिप पर चलता है, जो पहले की तुलना में 20% तेज प्रोसेसिंग और 15% बेहतर स्पीड देता है। इसमें 6.3-इंच की 120Hz ProMotion डिस्प्ले दी गई है, जो पतले बेज़ेल्स के साथ प्रीमियम विजुअल एक्सपीरियंस देती है।
कैमरा इस फोन की सबसे बड़ी ताकत है। इसमें सेकंड-जेन 48MP फ्यूजन कैमरा दिया गया है। 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा अब ऑटोफोकस सपोर्ट करता है और 5x टेलीफोटो लेंस बेहतरीन ज़ूम अनुभव देता है। वीडियो क्रिएटर्स के लिए ProRes रिकॉर्डिंग सपोर्ट और USB-C आधारित USB 3 हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर भी दिया गया है।
बैटरी लाइफ भी iPhone 15 Pro की तुलना में बेहतर है। हालांकि बॉक्स में चार्जर शामिल नहीं है, लेकिन अच्छी बात यह है कि यह फास्ट चार्जिंग के साथ किसी भी स्टैंडर्ड USB-C चार्जर से चार्ज किया जा सकता है — चाहे वह Android का ही क्यों ना हो।
कुल मिलाकर प्राइस, परफॉर्मेंस और कैमरा क्वालिटी को देखते हुए iPhone 16 Pro इस समय अपने सबसे अच्छे वैल्यू-फॉर-मनी फेज में है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है, इसलिए अगर आप लंबे समय से iPhone खरीदने का इंतजार कर रहे थे, तो अभी यह सही वक्त है।
