कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय 5 दिसंबर को जयपुर में करेंगे विवाह, धीरेंद्र शास्त्री सहित कई संत होंगे शामिल

Indresh Upadhyay Wedding: वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय कल यानी 5 दिसंबर को विवाह के बंधन में बंधेंगे। वे हरियाणा की शिप्रा के साथ जयपुर के होटल ताज आमेर में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेंगे।

Vrindavan's Famous Katha Vachak Indresh Upadhyay to Tie the Knot on December 5
Vrindavan's Famous Katha Vachak Indresh Upadhyay to Tie the Knot on December 5

Indresh Upadhyay Wedding: वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय कल यानी 5 दिसंबर को विवाह के बंधन में बंधेंगे। वे हरियाणा की शिप्रा के साथ जयपुर के होटल ताज आमेर में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेंगे। विवाह समारोह सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें देशभर के साधु-संत और कई विशेष अतिथि शामिल होंगे।

शादी से पहले इंद्रेश उपाध्याय के वृंदावन स्थित रमणरेती आवास पर हल्दी, संगीत और अन्य पारंपरिक रस्में पूरी की गईं। बुधवार को उनकी निकासी (बारात से पहले की रस्म) निकाली गई, जिसके बाद बारात जयपुर के लिए रवाना हुई और रात में वहाँ पहुँच गई। दूल्हा बने इंद्रेश उपाध्याय ने इस दौरान ऑफ-व्हाइट शेरवानी, सिर पर पगड़ी और हाथ में चांदी की छड़ी धारण की। उनकी भतीजी भी घोड़ी पर उनके साथ बैठीं। बारात में हाथी-घोड़े, पारंपरिक वाद्य यंत्र और भगवान बांके बिहारी के निशान लिए बाराती शामिल हुए।

जयपुर में आयोजित होने वाले इस विवाह समारोह में देश-विदेश से कई प्रमुख हस्तियाँ शामिल होंगी। आमंत्रित विशेष मेहमानों में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, मूलक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज, कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर और बॉलीवुड सिंगर बी प्राक सहित कई प्रमुख संत और आध्यात्मिक गुरु उपस्थित रहेंगे। जयपुर के संत-महंतों में गोविंददेवजी मंदिर के महंत अंजन गोस्वामी, श्री सरस निकुंज के बड़े भैया जी सहित अन्य प्रमुख हस्तियाँ भी इस समारोह में सहभागी होंगी।

इस विवाह के लिए एक विशेष आमंत्रण पत्र तैयार कराया गया था, जिसके साथ वृंदावन के विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों का प्रसाद भी भेजा गया। इस विशेष आमंत्रण में राधारमणजी का मिश्री-इलायची प्रसाद, तुलसी और अन्य मंदिरों के लड्डू शामिल थे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale