नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार युवराज सिंह प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप ‘वनXबेट’ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, युवराज से एजेंसी के सवाल-जवाब जारी हैं।
इससे पहले, इसी मामले में पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा से आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी। एजेंसी ने पहले सुरेश रैना और शिखर धवन से भी इस मामले में बयान दर्ज किए हैं। इसके अलावा, अभिनेत्री और पूर्व सांसद मिमि चक्रवर्ती, बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अन्वेषी जैन से भी पूछताछ हो चुकी है। 24 सितंबर को अभिनेता सोनू सूद से भी ED पूछताछ करेगी।
‘वनXबेट’ एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का सट्टेबाजी ऐप है, जिसमें ग्राहक हजारों खेल आयोजनों पर दांव लगा सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट और ऐप 70 भाषाओं में उपलब्ध है। ED इस मामले में जांच कर रही है कि कैसे सेलिब्रिटीज़ को प्रचार के लिए संपर्क किया गया, भुगतान प्रक्रिया क्या थी और वह भारत या विदेश में हुई।
केंद्र सरकार ने हाल ही में वास्तविक धन वाली ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून लागू किया है, जिससे ऐसे मामलों में जांच और कड़ी हुई है। आने वाले दिनों में एजेंसी और खिलाड़ियों व हस्तियों से पूछताछ कर सकती है।
