पश्चिम बंगाल: बाबरी मस्जिद निर्माण हेतु 11 डोनेशन बॉक्स कुछ घंटों में भर गए, ऑनलाइन भुगतान भी जारी

West Bengal: 11 Donation Boxes for Babri Masjid Construction Filled Within Hours; Online Payments Continue
West Bengal: 11 Donation Boxes for Babri Masjid Construction Filled Within Hours; Online Payments Continue

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेल्डांगा में प्रस्तावित बाबरी मस्जिद के निर्माण के लिए मुसलमानों ने खुलकर सहयोग किया है। टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को मस्जिद के लिए फीता काटने के बाद जब चंदे की अपील की, तो दान देने वालों की ऐसी होड़ लगी कि सभी लोग हैरान रह गए।

बेल्डांगा में रखे गए 11 बक्से देखते ही देखते नोटों से भर गए। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर साझा किए गए क्यूआर कोड (UPI) के ज़रिए भी पैसों की भारी बारिश हुई। हुमायूं कबीर ने बताया कि सोमवार शाम तक केवल ऑनलाइन UPI के माध्यम से 2.47 करोड़ रुपये से अधिक का दान आ चुका था। 6 बक्सों में रखी कैश रकम भी 57 लाख रुपये तक पहुंच गई, जिसकी गिनती मंगलवार को भी मशीनों से जारी रही।

देशभर से पहुंचा दान और दानदाताओं की होड़

मुर्शिदाबाद में बनने वाली इस बाबरी मस्जिद के लिए न सिर्फ पश्चिम बंगाल से, बल्कि देश के अन्य राज्यों से भी लोग चंदा दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने मस्जिद बनाने के लिए 38 करोड़ रुपये का बजट का अनुमान लगाया है। 6 दिसंबर को शिलान्यास के बाद चंदा देने का सिलसिला शुरू हुआ, जहां बेल्डांगा में लोग ईंट के साथ कैश रकम लेकर पहुंचे थे।

वहां चंदा देने के लिए 11 डोनेशन बॉक्स रखे गए थे। शिलान्यास के बाद बड़े-बड़े स्टील के बक्सों में कैश डालने के लिए धक्का-मुक्की हुई। लोग नोटों की गड्डियां बक्सों की ओर फेंक रहे थे। कई नोट निशाने से चूक गए, जिन्हें बाद में बोरे में भरकर इकट्ठा किया गया। दान की यह होड़ इतनी तीव्र थी कि अंत में खुद हुमायूं कबीर को जनता से अपील करनी पड़ी कि अब डोनेशन न दें, क्योंकि बैंक में कैश जमा करने की लिमिट क्रॉस कर चुकी थी।

पारदर्शिता के लिए लाइव काउंटिंग

रविवार रात को कबीर ने स्थानीय मदरसों के 30 शिक्षकों को अपने बेहरामपुर स्थित आवास पर कैश गिनने का जिम्मा सौंपा। यह गिनती सीसीटीवी की निगरानी में हुई और पूरी प्रक्रिया को पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम भी किया गया।

कबीर ने कहा कि जनता का यह समर्थन उनकी सभी उम्मीदों से परे है। उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत के बाहर से भी दान आया है, हालांकि उन्होंने डोनेशन बॉक्स में विदेशी मुद्रा मिलने की अफवाहों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि लोगों ने स्वेच्छा से दान दिया है, और यह उनकी ज़िम्मेदारी है कि वे उस पैसे का सही इस्तेमाल करें।

विधायक को जान से मारने की धमकी

मस्जिद को लेकर जारी गहमागहमी के बीच, बेलडांगा विधायक हुमायूं कबीर ने बताया कि उन्हें रविवार रात को जान से मारने की धमकी मिली है। हालांकि उन्होंने सोमवार शाम तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी, लेकिन उनके ट्रस्ट ने मंगलवार से उनकी चौबीसों घंटे सुरक्षा के लिए सशस्त्र निजी सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए हैं। फिलहाल राज्य सरकार की ओर से तीन पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात हैं। कबीर ने कहा कि वह कलकत्ता हाई कोर्ट में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, हुमायूं कबीर अगले दो दिनों में दिल्ली जाने वाले हैं, जहां वे AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सहित कई राजनीतिक नेताओं से मुलाकात करेंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale