लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अप्रैल के तीसरे हफ्ते में ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 40 जिलों में अगले पांच दिनों के लिए हीट वेव (भीषण गर्मी) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूरब से पश्चिम तक तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। दिन के साथ-साथ रातों में भी गर्मी बढ़ गई है।
बीते कल प्रयागराज, वाराणसी, झांसी, सुल्तानपुर, अमेठी, बहराइच, लखनऊ और गोरखपुर जैसे 19 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण के जिलों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जा सकता है। अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश में इसी तरह की भीषण गर्मी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। लोगों को सतर्क रहने और गर्मी से बचाव के उपाय करने की सलाह दी गई है।
