लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत राजधानी लखनऊ में 3 से 11 अक्टूबर तक अंतरराष्ट्रीय बालिका सप्ताह का आयोजन करेगी। इस विशेष सप्ताह का उद्देश्य बालिकाओं के अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। यह सप्ताह 11 अक्टूबर को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस को समर्पित होगा, जिसमें बालिकाओं के सम्मान, स्वावलंबन और सुरक्षा पर खास जोर दिया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग अब तक 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित गतिविधियों के माध्यम से 13,04,784 लोगों तक पहुंच बना चुका है। इस पहल ने नारी शक्ति को नई ऊर्जा प्रदान की है। विभाग द्वारा बालिका सप्ताह की शुरुआत 3 अक्टूबर को ‘ड्राइविंग माय ड्रीम्स’ कार्यक्रम से की जाएगी। इसके तहत प्रत्येक जनपद में कम से कम 100 बालिकाओं और महिलाओं को ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें नए अवसरों से जोड़ने की दिशा में अहम कदम होगा।
4 अक्टूबर को ‘पर्सनल सेफ्टी अवेयरनेस’ सत्र आयोजित होंगे, जिनमें बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर और आपात स्थिति में सुरक्षा के उपाय सिखाए जाएंगे। वहीं 6 अक्टूबर को बाल देखरेख संस्थानों में ‘सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप’ रखी जाएगी, जो बालिकाओं को व्यावहारिक कौशल प्रदान करेगी।
इस प्रकार, योगी सरकार का यह प्रयास न केवल बालिकाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करेगा, बल्कि उन्हें समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए मजबूत आधार भी प्रदान करेगा।
