केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तिरंगा यात्रा और स्वदेशी मार्च निकाला, बहनों संग मनाया रक्षाबंधन

शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं-सहायता समूह की बहनों के साथ राखी बंधवाकर रक्षाबंधन मनाया और देश की सभी बहनों को शुभकामनाएं दीं।

Union Minister Shivraj Singh Chouhan Leads 'Tiranga Yatra' and 'Swadeshi March
Union Minister Shivraj Singh Chouhan Leads 'Tiranga Yatra' and 'Swadeshi March

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा-रायसेन में तिरंगा यात्रा और स्वदेशी मार्च का आयोजन किया। इस यात्रा से पहले, उन्होंने विदिशा में स्वयं-सहायता समूह (SHG) की बहनों के साथ रक्षाबंधन भी मनाया। यह यात्रा विदिशा के माधवगंज चौराहे से शुरू होकर रायसेन के महामाया चौक पर समाप्त हुई, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

चौहान ने आम जनता से स्वतंत्रता दिवस पर अपने-अपने घरों पर झंडा फहराने की अपील की और स्वदेशी अपनाने का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्रध्वज देश का गौरव है, और इसे हाथ में लेकर लाखों क्रांतिकारियों ने आजादी की लड़ाई लड़ी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाएं और घरों पर तिरंगा फहराएं।

शिवराज सिंह चौहान ने स्वयं-सहायता समूह की बहनों के साथ राखी बंधवाकर रक्षाबंधन मनाया और देश की सभी बहनों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का संकल्प जल्द ही पूरा होगा। उन्होंने यह भी बताया कि जो बहनें लखपति बन चुकी हैं, उन्हें मिलेनियर दीदी (जिनकी आमदनी 10 लाख है) बनाया जाएगा, और वे इस संकल्प को पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

केंद्रीय मंत्री ने तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों को स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि हम अपने जीवन में इस्तेमाल होने वाली हर चीज, चाहे वह खाने-पीने की हो या घरेलू सामान, अपने देश में बनी हुई ही खरीदेंगे। उन्होंने कहा कि इससे देश के लोगों को रोजगार मिलेगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

यात्रा के दौरान, शिवराज सिंह चौहान ने सिंधु जल समझौते पर भी बात की और कहा कि अब यह मुद्दा नहीं है। असली मुद्दा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) है, जो हमारा है और हमारा ही रहेगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale