रांची, झारखंड: झारखंड यात्रा के दूसरे दिन केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने ऊर्जा सुरक्षा, सामुदायिक कल्याण और खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में कई अहम कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने रांची के होटवार स्थित झारखंड राज्य खेल संवर्धन समिति (जेएसएसपीएस) का दौरा कर खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों से संवाद किया। मंत्री महोदय ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया और नव स्थापित फिजियोथेरेपी केंद्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने सितंबर माह में जन्मे 16 बच्चों का जन्मदिन मनाकर सभी को आशीर्वाद भी दिया। रेड्डी ने युवा खिलाड़ियों को कठोर प्रशिक्षण और देश का गौरव बढ़ाने का संदेश दिया। उल्लेखनीय है कि सीसीएल और राज्य सरकार की पहल जेएसएसपीएस ने अब तक 15 अंतरराष्ट्रीय, 262 राष्ट्रीय और 1352 राज्य स्तरीय पदक दिलाए हैं।
Visited the viewpoint of OCP, Magadh Mine (Open Cast Mine) in Jharkhand, and reviewed the ongoing mining activities today.
— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) September 12, 2025
Distributed interview letters to displaced persons from mine-affected areas, reaffirming the @narendramodi government’s commitment to Sabka Saath, Sabka… pic.twitter.com/7JYqrT8QFS
रांची में मीडिया से बातचीत के दौरान श्री रेड्डी ने सीसीएल के नवनिर्मित एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार खनन क्षेत्र में आधुनिक तकनीक और टिकाऊ बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके बाद उन्होंने भारतीय खान ब्यूरो के नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया।
चतरा जिले के मगध-संघमित्रा क्षेत्र के दौरे के दौरान मंत्री ने खनन कार्यों की समीक्षा की और टिकाऊ खनन प्रक्रियाओं पर बल दिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे, श्रमिकों व ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों से संवाद किया और पौधरोपण अभियान में हिस्सा लिया।
शाम को मंत्री ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर खनन, समुदाय के विकास और श्रमिक कल्याण जैसे मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान मंत्रालय और कोल इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
Met Hon'ble Chief Minister of Jharkhand, Shri Hemant Soren Ji, today in Ranchi, Jharkhand.
— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) September 12, 2025
We discussed various initiatives in the Coal & Mines sectors to further the development and growth of Jharkhand.@HemantSorenJMM @JharkhandCMO pic.twitter.com/W9QEmpMnGj
