Chhattisgarh Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार को बड़ा रेल हादसा हुआ, जब लाल खदान स्टेशन के पास मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन (MEMU) आपस में टकरा गईं। हादसे में कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। यह दुर्घटना शाम करीब 4 बजे बिलासपुर स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर दूर गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य में जुट गए।
हादसे में घायल यात्रियों को बिलासपुर के सिविल और अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेस्क्यू टीम, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस लगातार राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि बचाव अभियान अभी भी जारी है।
रेलवे के प्रारंभिक बयान में कहा गया है कि शाम 4 बजे के आसपास MEMU ट्रेन का कोच बिलासपुर स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकराया। दो यात्रियों के घायल होने की पुष्टि की गई है और सभी के इलाज की व्यवस्था की गई है। हालांकि, स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतकों और घायलों की संख्या इससे अधिक हो सकती है।
A train accident occurred near Bilaspur city in #Chhattisgarh.
— All India Radio News (@airnewsalerts) November 4, 2025
A passenger train collided with a goods train near Lalkhadan. So far, four bodies have been recovered from the spot. Around 20 people are feared injured in the incident.
Senior officials of the Railways, district… pic.twitter.com/lWrl2scvRv
हादसे के कारण हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर सभी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
रेलवे ने जारी किए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर:
- बिलासपुर: 7777857335, 7869953330
- चांपा: 8085956528
- रायगढ़: 9752485600
- पेंड्रा रोड: 8294730162
- कोरबा: 7869953330
रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें।
