पाकिस्तानी हनीट्रैप में फंसा ठाणे का युवक, ATS ने किया गिरफ्तार

ATS की जांच में यह सामने आया है कि रवी ने पाक एजेंसियों और देशविरोधी संगठनों को कई अहम जानकारियां साझा की थीं।

Thane Youth Caught in Pakistani Honeytrap, Arrested by ATS
Thane Youth Caught in Pakistani Honeytrap, Arrested by ATS

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक युवक के पाकिस्तानी हनीट्रैप का शिकार होकर देश की खुफिया जानकारी लीक करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने ठाणे के कलवा इलाके से युवक रवि वर्मा को गिरफ्तार किया है।

रवि वर्मा पिछले पांच वर्षों से नेवल डॉक कंपनी में फिटर के पद पर कार्यरत था, जहां भारतीय नौसेना के लिए लड़ाकू जहाज बनाए जाते हैं। एक साल पहले फेसबुक पर एक महिला ने रवी से संपर्क किया और उसे मीठी बातें और अश्लील तस्वीरें भेजकर फंसा लिया। इसके बाद रवी से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों ने संपर्क किया और उससे संवेदनशील सूचनाएं हासिल की गईं।

ATS की जांच में यह सामने आया है कि रवी ने पाक एजेंसियों और देशविरोधी संगठनों को कई अहम जानकारियां साझा की थीं। मुंबई और ठाणे ATS की संयुक्त कार्रवाई में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

वहीं, रवी की मां ने उसे बेकसूर बताया है और कहा कि परिवार पहले से ही आर्थिक और मानसिक संकट से जूझ रहा है। उन्होंने फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स को बच्चों को फंसाने का ज़रिया बताते हुए सरकार से इसे बंद करने की मांग की है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2025 Breaking News Wale - Latest Hindi News by Breaking News Wale